जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई 50 लाख से ऊपर की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक

आजमगढ़- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट सभागार में रू0 50 लाख से ऊपर की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सड़कों की निर्माण की समीक्षा में विधान सभा क्षेत्र सगड़ी, अतरौलिया, गोपालपुर, फूलपुर, निजामाबाद, दीदारगंज, सदर, मेंहनगर, लालगंज तथा ब्लाक सठियांव, जहानागंज के अन्तर्गत निर्माणाधीन सड़कों की समीक्षा की गयी। इसी के साथ ही उक्त विधान सभा के संबंधित अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिये कि जो सड़के अभी तक पूर्ण नही है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिये कि बस टर्मिनल, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज देवगांव, कृषि महाविद्यालय के हास्टल तथा पेइंग गेस्ट, महिला महाविद्यालय अहरौला तथा वन विहार पार्क आदि को अगस्त 2019 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि हैण्डपाइप के संबंध में जो शिकायतें आ रही हैं, उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पैकफेड के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद आजमगढ़ में न्यायालय कक्ष तथा गो संरक्षण केन्द्र सुरहन का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही साथ उन्होने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये कि जिनके कार्य अभी निर्माणाधीन हैं, उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डी0एस0 उपाध्याय, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी आरके सोनवानी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर सहित कार्यदायी संस्थाओं के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *