गाजीपुर- सुहवल थाने पर तैनात कांस्टेबल मुकेश भारती के ऊपर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो हमलावरो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार मुख्य हमलावर की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के मेदनीपुर चौराहे पर स्थानीय थाना पर तैनात कांस्टेबल मुकेश भारती राजमार्ग पर जाम हटाने में लगे थे। इसी दौरान गौतम ढाबा के मैनेजर अपने अन्य कर्मचारियों के साथ अचानक हमला बोलते हुए लाठी डण्डा व लात घूंसो से जमकर मारपीट कर घायल कर दिया ।घायल सिपाही ने इसकी जानकारी थाने व अन्य अधिकारियों को दी, घटना की जानकारी होते ही प्रशासन में मचा हडकंप, प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार पाण्डेय मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही मौके से आरोपी फरार होने लगे लेकिन पुलिस ने दो आरोपियो को घेराबन्दी कर दबोच लिया जबकि मुख्य आरोप अंधेरे का लाभ उठा फरार हो गया ।जिसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी जारी है, वहीं हिरासत में लिए गये दोनो हमलवारों को पुलिस ने दर्ज मुकदमें के आधार पर पूछताछ के उपरांत जेल भेंज दिया।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट