बरेली। जनपद मे मतदाता जागरूकता हेतु प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रोबेशन विभाग के तत्वाधान मे महिलाओं द्वारा स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। पांच किलोमीटर स्कूटी रैली का आयोजन संजय कम्युनिटी हॉल से चौकी चौराहे होते हुए श्यामगंज पुल से गुजर कर बरेली स्टेडियम मॉडल टाउन मे समाप्त हुई। रैली को डीएम शिवाकांत द्विवेदी, सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने हरी झंडी दिखाकर किया। तीनों ही अधिकारियों ने रैली की अगुवाई कर रहे वाहन पर सवार होकर जनता से मतदान करने की अपील की। स्कूटी रैली मे लोकतंत्र के इस पर्व पर मतदान करने के लिये विभिन्न स्लोगन, नारे के माध्यम से जागरूक किया गया। लोकतंत्र का भाग्य विधाता, होता जागरूक मतदाता। घर-घर में संदेश दो, वोट दो वोट दो। जागरूक समाज की क्या पहचान, शत प्रतिशत हो मतदान। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। स्कूटी रैली को रवाना कर संदेश व अपील की गयी कि महिलायें कई भूमिकायें निभाती हैं जिसमें मतदान की भूमिका बहुत अहम है। अपनी शक्ति का प्रयोग करे। इसको महिलायें न भूले। मुख्य विकास अधिकारी ने रैली का समापन करते हुए कहा कि महिला शक्ति अवश्य मतदान करे। महिला कल्याण विभाग की उपनिदेशक नीता अहिरवार ने महिला प्रतिभागियों से अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करते हुए शतप्रतिशत मतदान करने को कहा। स्कूटी रैली मे सहायक अध्यापिका, स्वैच्छिक संगठनों से आयी हुई महिलाओ सहित सोनम शर्मा, संध्या जायसवाल, सुमन गंगवार, रिंकी सैनी, रसना गुप्ता, चंचल गंगवार, प्रिंसी सक्सेना, अन्नपूर्णा आदि 100 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।।
बरेली से कपिल यादव