मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा – शनिवार को तेन्दूखेड़ा परिक्षेत्र के धनगौर सर्किल अतर्गत हाथीडोल बीट में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें तेन्दूखेड़ा रेंजर निरंजन सिंह तारादेही रेंजर सतीश पाराशर के साथ उपवनमंडल अधिकारी एमके खरे भी मौजूद रहे।उन्होंने एक दिवसीय कार्यशाला में पहुंचकर पहले जंगलों में लगे पेडों का जायजा लिया उसके बाद वनकर्मियों के साथ सर्किल ऑफीसरों को एक दिवसीय प्रक्षिक्षण दिया।उन्होंने बताया कि किस तरह कटे हुए पेड़ को पुनः जीवित किया जा सकता है या फिर जो पडे़ किसी कारण से खराब हो गया हो उसे कैसे बढ़ाया जा सकता है कार्यशाला में अन्य जंगलों में होने वाले निर्माण कार्य के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई है तेन्दूखेड़ा रेंजर निरंजन सिंह लोधी ने बताया कि सर्किल के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें उपवनमंडल अधिकारी द्वारा कूप के माध्यम से बताया कि किस तरह बिगडे़ जंगल में सुधार किया जा सकता है।
– विशाल रजक मध्यप्रदेश