बरेली। बीते दिनों शिक्षक नेताओं ने बीएसए को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि ब्लॉक संसाधन केंद्र से स्कूल तक किताबों के ढुलाई के लिए अलग से शिक्षकों शिक्षकों से शुल्क वसूला गया है। जबकि बेसिक शिक्षा विभाग को शासन ने निर्देश दिए थे कि केंद्र से स्कूल तक किताबें निशुल्क पहुंचाई जाएंगी। बाबुओं ने किताब पहुंचाने के नाम पर भी कई शिक्षकों से रुपए वसूल लिए। शिक्षक नेताओं ने इस पूरे मामले में जांच की मांग की थी लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया। ऐसे पर बीएसए पर कई सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों की माने तो विभाग के किसी अधिकारी की इजाजत पर ऐसा किया गया है। चर्चा यह भी आ रही है कि इस मामले की जांच की जाए तो विभाग के ही कई बाबू और अफसर भी फंस सकते हैं। विभाग पर पहले भी कई सवाल उठ चुके हैं। इससे पहले भी खास बाबुओं को बचाने में बिभाग के लोगों ने जांच नहीं होने दी। बीते सत्र शिक्षकों के रिकॉर्ड गायब होने में भी विभाग के बाबुओं का नाम सामने आया था लेकिन जांच पूरी होने ही नहीं दी गई।।
बरेली से कपिल यादव