आजमगढ़- आजमगढ़ के जीयनपुर जवाहर नवोदय विद्यालय में बड़ी लापरवाही सामने आयी है। खाना खाने के बाद आधी रात में एक साथ 14 छात्राओं व एक महिला स्टाफ की हालत खराब हो गयी। तेज़ बुखार व सिर दर्द से पीड़ित बच्चों के अचानक बीमार होने से अफरातफरी मच गयी। बच्चों को जीयनपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। वहाँ से सभी बच्चों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। डॉक्टर के अनुसार वायरल बुखार का लक्षण है। सभी बच्चों की हालत नियंत्रण में है और उनका उपचार कराया जा रहा है।
जीयनपुर में नवोदय विद्यालय में स्थित छात्रावास में रह रही छात्राओं आर्या मिश्रा, निशा यादव, आयुषी सिंह, सोनम, प्रिया यादव, मुस्कान केसरी, इन्जिला हबीब, हरिप्रिया, नेहा राजभर, अंशिका यादव, पल्लवी चौरसिया, आरती यादव, आकांक्षा यादव जो अलग अलग कक्षाओं में पढ़ती हैं, उनके अनुसार रात में खाना खाने के बाद हालत बिगड़ी। पहले तो फूड पोइजनिंग की आशंका जताई गयी लेकिन बुखार के चलते इसे वायरल फीवर डॉक्टर ने बताया है।
रिपोर्ट-: राकेश वर्मा आजमगढ़