जलस्तर कम होने के बावजूद भी बांध कटाई जारी :लोगों के लिए चिंता विषय

समस्तीपुर /विभूतिपुर –
विभूतिपुर प्रखंड स्थित बूढ़ी गंडक नदी के धार का मूड बदलने से स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं ।बताते चलें कि जलस्तर कम होने के बाद भी पानी के धार के द्वारा बांध की कटाई जारी है । प्रखंड के बेलसंडी और पटपारा सिमान पर नदी का मोड़ लगभग 80 डिग्री की कोण के हिसाब से है, जिस वजह से सामने से आ रही नदी की धार डायरेक्ट बांध को टच करती है ,जिस वजह से लोगों को आशंका है कि इस बार की बाढ़ बांध झेल चुकी है लेकिन आने वाली अगली बार का बाढ़ बांध नहीं झेल पाएगी और नदी का रुख सीधा गांव की ओर हो जाएगी। इस कारण से वहां के स्थानीय लोग सहित सभी प्रखंड वासी काफी चिंतित है ।अगर यहां नदी की धार बांध को काटकर सीधा होती है तो पूरे प्रखंड जलमैय हो जाएगी जिसमें जान माल सहित काफी नुकसान होगा ।मीडिया दर्शन टीम के द्वारा जब उक्त स्थल पर पहुंचा गया तो वहां उपस्थित कई मछुआरे सहित राजीव कुमार ,गोपाल प्रसाद, विजय, केवल महतो ,रामदेव महतो ,चंदेश्वर सहनी ,प्रमोद राय सहित दर्जनों लोगों ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि पूर्व में विभागीय लोग जांच पड़ताल कर के गए हैं ,उन्होंने बताया था कि इस पर काम किया जाएगा ,लेकिन अब तक विभाग के द्वारा कोई कार्य शुरू नहीं की गई है। लोगों ने बताया कि विभाग को इस पर ध्यान देनी चाहिए ताकि आने वाले बाढ़ में किसी भी तरह का कोई परेशानी ना हो ।लोगों ने बताया कि पूर्व में विभाग के द्वारा रोकथाम के लिए कुछ काम कराए गए हैं । जिसके वजह से ही नदी की धार रुकी हुई है ,अन्यथा अब तक गांव की ओर नदी की धार मुड़ जाती ।लेकिन आगे के समय में नदी की धार सीधा होने में समय नहीं लेगी। मछुआरे से पूछे जाने पर मछुआरे ने बताया कि इस मोड़ पर कम से कम इस वक्त 20 से 25 फुट की गहराई है जहां नीचे से ऊपर तक पानी घूमती रहती है और अंदर ही अंदर मिट्टी की कटाई पानी के द्वारा की जा रही है ,जिससे बांध कटने का और धार सीधा होने की शंका बनी हुई है ।

रिपोर्ट :- रंजीत कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।