बिहार/मझौलिया – बाजार समिति में आने वाली सड़क पर जलजमाव से लोगों को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क के किनारेके दुकानदारों मकान मालिकों को भी इस समस्या को झेलनी पड़ रही है। मकान मालिकों को अपने घरों में जाने के लिए ठेहुन से ऊपर पानी को पार करना पड़ रहा है।इस सड़क से मझौलिया गांव धोखरहा पारसपकडी बेखबरा नौतन खुरद सरिसवा समेत तिरवाह के लोगों को मझौलिया बाजार समिति रेलवे स्टेशन प्रखंड कार्यालय स्वास्थ्य केंद्र एवं बैंक को में जाने के लिएभी यह नजदीक का सड़क है। यहां तक की कन्या मध्य विद्यालय मझौलिया में छात्र-छात्राओं को जाने के लिए मुख्य सड़क हैं। सबसे बड़ी दुख की बात है सभी आला अधिकारी इसी सड़क के आसपास एवं सभी कार्यालय भी इसी सड़क के आसपास है उसके बाद भी यह सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस सड़क के किनारे पानी टंकी परिसर एवं बाजार समिति परिसर मैं भी जलजमाव इतना बढ़ गया है कि आसपास के वातावरण पोल प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है लोग दूषित वातावरण में रहने को मजबूर हैं इस सब को देखते हुए राजद के वरिष्ठ नेता डॉ रमन अहमद अवधेश शाह संदीप चौरसिया राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र मुखिया ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से अभिलंब इस सड़क एवं नाला के निर्माण कराने की मांग किया है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट
जलजमाव से लोगों को आने जाने में हो रही है काफी परेशानी
