वाराणसी/पिंडरा- ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। क्षेत्र के पिंडरा,लाल, फूलपुर, मंगारी, कठिराव, सिंधोरा व कुआर बाजार जलजमाव से लोग परेशान दिखे। बिजली आपूर्ति भी बाधित है। गत दो दिन से क्षेत्र के सैकड़ो गांव अंधेरे में है। भारी बारिश से पिंडरा पीएचसी व फूलपुर थाना परिसर भी जलमग्न हो गया। तहसील में भी लोगों को जलजमाव के चलते परेशानी उठानी पड़ी।
वही पिंडरा- कठिराव मार्ग पर विशाल पेड़ गिरने से दो घण्टे आवागमन बाधित रहा। चुप्पेपुर में प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे के ऊपर पेड़ गिर गया। स्कूल बंद होने के कारण कोई अप्रिय घटना नही हुई। इसके अलावा कई कच्चे घर व पशुओं के लिए बने सहन गिर गए।
लगातार बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। जिससे आम रास्ते जलमग्न हो गए।वही शहर से लेकर गाँव तक दर्जनो मकान भी इस बारिश से गिर गए है।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय