जमीन को लेकर हुई पंचायत में हो गयी मारपीट

आजमगढ़ – बरदह थाना क्षेत्र के नर्वे गांव में शनिवार की सुबह घर के सामने की जमीन को लेकर राजभर व बिंद बिरादरी में पंचायत चल रही थी तभी दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। मामला बढ़ा और मारपीट में एक पक्ष द्वारा फावड़ा व लोहे की रॉड से बिंद बिरादरी के एक अधेड़ पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गयी । सूचना मिलते ही एसओ बरदह,सीओ लालगंज समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स तैनात है। जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के नर्वे गांव में शनिवार के दिन साढ़े दस बजे शिरवल बिंद व मंतलाल राजभर के बीच घर के सामने की आबादी की जमीन को लेकर पंचायत चल रही थी। जिसमें गांव के प्रधान पति समेत काफी लोग मौजूद थे। पंचायत में मंतलाल राजभर फावड़ा लेकर शिरबल बिंद के मकान से सिधान मिलाकर गड्ढा खोद रहा था की इसके बगल में आप रहेंगे और दूसरी तरफ हम रहेंगे लेकिन इसका शिरबल बिंद ने विरोध किया और दोनों में कहा सुनी होने लगी। तभी मंतलाल राजभर ने फावड़े से शिरबल बिंद के ऊपर प्रहार कर दिया और जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गईं। यह देख कर बिंद बस्ती के लोग भी ईट पत्थर लेकर राजभर बस्ती पर पथराव कर दिए । दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगा। इस पथराव में मालती बिंद 50 पत्नी शिरबल बिंद,इंद्रजीत 25 पुत्र शिरबल,किरन 22 पुत्री शिरबल,नीरज 20 पुत्र नरेश बिंद घायल हो गये। गांव के ही किसी ने इसकी सूचना यूपी 100 नंबर पुलिस व एसओ बरदह को दिया। सूचना मिलने पर महकमे में हड़कपं मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस तो सभी भाग गए। कुछ समय बाद सीओ लालगंज संतोष कुमार सिंह देवगांव,गम्भीरपुर ,दीदारगंज,निजामाबाद सहित कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई थी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सभी घायलो को ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है। वही इस सबंध में पूछे जाने पर सीआें सतोष सिंह ने बताया कि तीन नामजद मतंलाल,चतुरी,पारस व छह अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया गया है गिरफ्तारी के लिए टीम दबीश दे रही है। सुरक्षा की दृष्टि गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया गांव में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है। वही मृत के परिजनों में तीना घायल जिसमें पुत्र इंद्रजीत,पुत्री किरन,पत्नी मालती शामिल है। मृतक कृषि कार्य करता था।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *