जन-जन की भागीदारी से ही बदलेगा पुरातन शहर की तंग गलियों में यातायात

मीरजापुर-आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के कुशल निर्देशन में जनपद के शहरी क्षेत्र के थानों में सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों व वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी तथा कार्यवाही के दौरान पुलिस ने दुकानदारों व आम नागरिकों से अपील की दुकान के सामने गाड़ियाँ खड़ी ना करें बल्कि थोड़ी दूर पर ऐसी खाली जगह पर खड़ी करें, जिससे आवागमन बाधित ना हो । साथ ही ठेले पर दुकान लगाने वाले विक्रेताओं को भी सड़क से हटाकर किनारे की ओर ठेला लगाने की अपील की गयी तथा बताया गया कि अपने शहर को जाममुक्त व सुगम यातायात युक्त बनाने में मीरजापुर पुलिस का सहयोग करें । थाना को0शहर में दुकानदारों, को0कटरा में दुकानदारों को नोटिस देते हुये अतिक्रमण को हटवाया गया। इसके साथ ही दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे किसी प्रकार से अतिक्रमण नहीं करने व प्राइवेट गार्ड रखने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये गये इस अभियान के कारण जनपद के नगर क्षेत्र के वासलीगंज चौराहा, संकटमोचन तिराहा, त्रिमोहानी आदि स्थानों पर इसका प्रभाव व्यापक रूप से परिलक्षित हो रहा है तथा यातायात को सुगम बनाने में काफी हद तक सफलता मिली। उक्त अभियान के तहत कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत मो0 समीम पुत्र मो0 याकूब नि0 तरकारपुर की दुकान जनता मेडिकल स्टोर, शिवम कसेरा पुत्र राजन कसेरा नि0 दुर्गा देवी की जनरल स्टोर की दुकान, पवन मोदनवाल पुत्र कन्हैयाल मोदन नि0 रामबाग रोड की चाय की दुकान सहित 54 दुकानदारों व कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत रानी गुप्ता पत्नी रमाशंकर गुप्ता, शिवशंकर मोदनवाल पुत्र देवी प्रसाद, कुलदीप साहू पुत्र स्व0 राजेन्द्र साहू निवासीगण संगमोहाल सहित 40 दुकानदारों को नोटिस प्रदान कर कार्यवाही की गई । थाना कोतवाली देहात के भरूहना में दुकानदारों को समझा बुझा कर सड़कों पर से अतिक्रमण हटवाया गया। इसके अलावा दुकानदारों को सुरक्षा गार्ड रखने हेतु बताया गया । साथ ही जनपद के विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर स्थित विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर को सड़कों के एकदम किनारे कराते हुए सड़कों पर आवागमन हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराये जाने हेतु विद्युत विभाग से पत्राचार किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों में अनावश्यक रूप से लगे होर्डिंग/ बोर्ड व सुगम यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाली अन्य सामग्रियों को सड़कों से हटाकर यथा स्थान पर लगाये जाने हेतु नगर पालिका के सम्बन्धित अधिकारीगण से भी पत्राचार किया गया । साथ ही पत्रकार बन्धुओं से भी इस सम्बन्ध में अपनी तरफ से मुहिम चलाकर अपनी तरफ से आम लोगों को मीरजापुर प्यारा शहर हमारा, जाममुक्त रखना संकल्प हमारा, की भावना के साथ जागरूक बनाये जाने की अपील की गयी है।
– मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।