जन्माष्टमी पर विधालय में हुई छोटे बच्चों की फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता

शेरकोट/बिजनौर- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्थानीय विधालय मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गयी इस अवसर पर विधालय मे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मटकी फोङ व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया शनिवार को नगर के मोहल्ला शेखान स्थित एस एम गुडविल एकेडमी मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मोके पर आयोजित जन्माष्टमी फैंसी ड्रेस व मटकी फोङ कार्यक्रम का शुभारम्भ विधालय प्रबन्धक अंकुर जैन,अनामिका जैन, प्रधानाचार्य जीवन पाल व श्रीमती अल्का चोहान ने सयुंक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम मे नर्सरी केजी व एक ओर दो कक्षा के छोटे छोटे बच्चो क्रमशः मोहम्मद अली अबरार फिजा,अन्जुम,मरियम,समर्थ,अतूफा,रिदा परी,आबान,जैद,शोर्य रुहेला,हुदा,रुशदा,आअयजा,रतन,जोया,इजरा,वंश,प्रतीक,इनाया,माजिन,अब्दुल्ला,असद,दीपेश,तनिष्का,सदफ,नबीहा,अली सबा,सिदरा आदि ने राधा कृष्ण की वेशभूषा मटकी फोङ व फैंसी ड्रेस आदि कार्यक्रम मे अपनी नटखट अदाओ से भरी प्रस्तुति देकर सभी को मनमोहित कर दिया कार्यक्रम के अतं मे प्रधानाचार्य श्रीमती अल्का चोहान ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका चांदनी व गुलशन ने संयुक्त रुप से किया।
– शेरकोट से पंडित दिनेश शर्मा के साथ विकार अंजुम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।