बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, दुनका। क्षेत्र के गांव सहोड़ा में देशकीर्ति की बेटी काव्या के पांचवे जन्मदिन पर उन्होंने अपनी बेटी से गांव के छोटे-छोटे जरूरतमंद बच्चों को किताबें कापियां और टॉफिया भी बांटी। गांव के बच्चे किताबें व टॉफीयां पाकर बहुत खुश हुए। काव्या की मां ने बताया कि हर वर्ष बेटी के जन्मदिन पर बच्चों को बेटी की हाथ से प्रसाद वितरण कराते थे लेकिन पिछले वर्ष से छोटे और जरूरतमंद बच्चों को किताब व कापियां वितरण करना शुरू किया। जिससे बेटी को बहुत खुशी होती है। इसी उद्देश्य से बेटी अपने जन्मदिन पर उपहार लेने का इंतजार न करे बल्कि उसे प्रेरणा मिले कि आज मेरा जन्मदिन है। मुझे बच्चों को कुछ वितरण करना है। इससे बेटी की मानसिक आदत बदलेगी और उपहार पाने वाले बच्चों को भी खुशी होती है। काव्या दो बहने हैं। छोटी बेटी आस्था है। आस्था भी अपने जन्मदिन पर उपहार बांटती है।।
बरेली से कपिल यादव