बिहार:( हजीपुर)वैशाली जिले के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड अंतर्गत सहदेई रेलवे स्टेशन पर जाप कार्यकर्ताओ के द्वारा 63287 बरौनी पाटलिपुत्रा पैसेंजर ट्रेन को रोका गया । प्रखण्ड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार एवं थानाध्यक्ष राजीव कुमार के पहल के बाद कार्यकर्ताओ ने ट्रेन के आगे बढ़ने दिया, उसके बाद बंदी का दौर सहदेई बजार की ओर बढ़ा जसमे राजद प्रखण्ड अध्यक्ष रबिन कुमार की अगुआई में बाजार को बंद कराया गया । खासकर बंदी का असर बाजारों में देखा गया। कही-कही सड़के भी बंद देखा गया, अन्धरावर चौक, मंगलहाट चौक, सहदेई बाजार, दुबहा, गुरु चौक, नयागंज बाजार इत्यादि बन्द समर्थकों ने पेट्रोल , डीजल, रसोई गैस के बेतहासा वृद्धि के खिलाफ एवं सरकार के विरोध में नारे बाजी करते देखे गए। बंद शांति पूर्ण रहा कही भी अप्रिय घटना नही घटी देखा गया।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार