शाजापुर/मध्यप्रदेश-मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आज संपन्न हुई जनसुनवाई में कुल 134 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, अपर कलेक्टर नवीत धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर के.के. मालवीय, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कलावती ब्यारे ने की। जनसुनवाई में प्राप्त 134 आवेदनों में 54 आवेदन जिला पंचायत से संबंधित थे। कलेक्टर श्री बनोठ ने रेडक्रास सोसायटी शाजापुर से आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद फतेहसिंह पिता दरियावसिंह निवासी उमरियादया तहसील मो.बड़ोदिया को एक हजार रूपए, रमेश पिता बापूलाल मालवीय शाजापुर को दो हजार रूपए तथा बाबूलाल पिता धूलजी निवासी रंथभंवर को दो हजार रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। इसी तरह जनसुनवाई में उपस्थित शाजापुर शहर के रूगनाथ गवली को कान की मशीन भी प्रदान की गई।
– गौरव व्यास शाजापुर
जनसुनवाई में 134 आवेदन प्राप्त: तीन जरूरतमंदों को मिली आर्थिक सहायता
