*नौजवान सभा में कार्यकर्ताओं ने रखी दस सूत्रीय माँग दी केंद्र सरकार को चेतावनी
*भारत की जनवादी नौजवान सभा में शामिल होकर युवा हितों के लिए आंदोलन तेज करना हमारा परम कर्तव्य….अनिल कुमार सिंह
वाराणसी/जंसा – भारत के नौजवान सभा वाराणसी का 15 वां जिला सम्मेलन ग्राम महमदपुर जंसा पंचायत भवन पर संपन्न हुआ।सम्मेलन में सर्वप्रथम झंडारोहण पूर्व उपाध्यक्ष कलराम पांडेय व शहीद बेदी पर माल्यार्पण करने के बाद सम्मेलन का उद्घाटन लक्ष्मण यादव ने किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब चंद ने कहा कि आज देश के नौजवानों के सामने बेरोजगारी और शिक्षा मुख्य समस्या है केंद्र की नीतियों की वजह से लाखों युवाओं की नौकरी से छुट्टी हो गई भाजपा द्वारा सन. 2014 में हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया गया था परंतु रोजगार देने के बजाय रोजगार में लगे लोगों को बेरोजगार बना दिया गया नोट बंदी से और संगठित क्षेत्र में लगभग 3500000 लोगों का रोजगार छिन गया बेरोजगारी से त्रस्त नौजवान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गए इन मुद्दों पर भारत के नौजवान सभा के 15 में सम्मेलन में सबको शिक्षा सबको कान की मांग के साथ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया सम्मेलन में 11 सदस्य जिला कमेटी का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष विनय कुमार उपाध्याय व जिला सचिव इम्तियाज अहमद को मनोनीत किया गया सम्मेलन में युवाओं की 10 सूत्री मांग जैसे सरकारी संस्थाओं में रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए भर्ती पर लगी पाबंदी को समाप्त किया जाए स्वरोजगार योजनाओं का विस्तार किया जाए वह बेरोजगारों को सस्ते ब्याज दरों पर आसानी से कर दिया जाए ब्लॉक स्तर पर रोजगार कार्यालय खोला जाए व औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र खोला जाए भारतीय नीतियों को पारदर्शी बनाया जाए शहरी गरीबों के लिए भी रोजगार गारंटी योजना लागू हो शिक्षा पर केंद्रीय बजट का 10% तथा राज्य बजट का 25% खर्च किया जाए निजी शिक्षण संस्थाओं पर नियंत्रण के लिए कानून बनाया जाए फीस वृद्धि पर रोक लगाई जाए विदेशी शिक्षा संस्थान वापस आ जाए सबको सस्ती शिक्षा का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए सभी बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए जैसे आम मुद्दे पर विचार विमर्श करते हुए केंद्र से या मांग की गई वहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए अनिल कुमार सिंह संयोजक जनवादी नौजवान सभा जिला वाराणसी ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द हमारी इस मांग को पूरी नहीं की गई तो हम लोग व्यापक स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।इस अवसर पर शिव शंकर शास्त्री,विनय कुमार उपाध्याय,इम्तियाज अहमद अंसारी,महेंद्र यादव,रितेश पटेल,अखिलेश यादव,संतोष पटेल,नत्थू गुप्ता,राकेश,अखिलेश कुमार,नरेंद्र इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:एस के श्रीवास्तव विकास