बरेली। शनिवार को जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी को संवाद कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने बिजली, सड़क, ओवरब्रिज, नाला, साफ-सफाई तथा पुलिया आदि की समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायतों को नोटकर उसका निस्तारण अवश्य किया जाए। जिलाधिकारी ने सीएचसी मीरगंज मे हेल्थ सेंटर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन सीएचसी केन्द्रों पर डॉक्टर एवं पैथोलॉजी है। वहीं पर हेल्थ एटीएम लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीजनल रोग जैसे बुखार, खांसी, जुकाम आदि को रोकने के लोगों को जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। शहर की जाम की समस्या को कम करने के लिए उन्होंने लाल फाटक ओवरब्रिज को नवंबर तक निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक बिथरी चैनपुर ने कहा कि आयुर्वेदिक कालेज अपने विधानसभा क्षेत्र मे बनाने के लिए प्रस्ताव रखा। विधायक नवाबगंज ने तहसील के सामने बस स्टेशन बनाने के लिए प्रस्ताव रखा। विधायक कैंट ने बदायूं रोड पर एक बस स्टेशन बनाने का प्रस्ताव रखा। जिलाधिकारी ने कहा कि इन प्रस्तावों पर शासन स्तर पर चर्चा की जाएगी। जनप्रतिनिधियों ने जनपद मे ला एण्ड आर्डर से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं की बात रखी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरी जांच पड़ताल करके सही निर्णय लिया जाएगा और गम्भीर अपराधों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाएगें तथा अन्य सभी अपराधों का निस्तारण भी किया जाएगा। जिससे जनपद की शांति व्यवस्था बनी रहे। संवाद कार्यक्रम मे सांसद संतोष कुमार गंगवार, महापौर डॉ उमेश गौतम, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक कैंट संजीव अग्रवाल, विधायक नवाबगंज डॉ एमपी आर्य, विधायक मीरगंज डॉ. डीसी वर्मा, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, विधायक बहेड़ी अताउर्रहमान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया, अपर जिला अधिकारी नगर डॉ आरडी पाण्डेय, डीसी मनरेगा गंगाराम, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव