जनपद में अघोषित बिजली कटौती से मचा हाहाकार

लखीमपुर खीरी – शहर की बिजली आपूर्ति एक बार फिर पटरी से उतर गई है।जिस तेजी से गर्मी और उमस बढ़ी वैसे ही बिजली की अघोषित कटौती बढ़ गई है।दिन के अलावा रात को होने वाली असमय कटौती से शहरवासी परेशान हो गए हैं।रोस्टर के मुताबिक बिजली न मिल पाने से लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है।सरकार का चौबीस घंटे बिजली सप्लाई देने का वादा केवल रस्म अदाई लग रहा है।जबकि दिन और रात में लगातार कटौती की जा रही है।घंटो की कटौती से जनता बेहाल है।इसके उलट रात में तीन चार घंटे अघोषित कटौती होने लगी है।जबकि दिन भर बिजली की आवाजाही रहती है।मसलन फाल्ट और ट्रिपिंग से शटडाउन का सिलसिला चलता रहता है।गुरूवार से लगातार दिन और रात को बिजली कटौती की गई।इससे पहले भी रात और दिन में बिजली कटौती होने से लोग बिलबिला उठे थे।कटौती के बाद सप्लाई शुरू होने पर जर्जर हो चुके बिजली के तार जमीन पर आ जाते हैं जिससे मरम्मत के नाम पर लोगों को कटौती का सामना करना पड़ रहा है।विभागीय अधिकारियों ने बताया कि कंट्रोल रूम से ही ज्यादा कटौती की जा रही है। इसके अलावा जर्जर तारों के टूटने की वजह से भी आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है। लखीमपुर खीरी जनपद में हो रही अन्धा धुन्ध बिजली कटौती से एक बार फिर हाहाकार मच गया है जनपद में चरमराई हुई विद्युत व्यवस्था रूकने का नाम नहीं ले रही है घरों में रखे इन्वर्टर फेल हो रहे है पहले तो गर्मी की मार अब यूपीपीसीएल की ओर से की जा रही कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया है। घरों में रखे इन्वर्टर फेल हो रहे हैं। पानी की समस्या बढ़ गई है। रात में नींद पूरी न होने से दिन में काम के दौरान लोगों में चिड़चिड़ापन बढ़ गया है। जबकि शहर में पेयजल की किल्लत बढती ही जा रही है बिजली कटौती की वजह से शहर में पानी की सप्लाई व्यवस्था भी प्रभावित हो गयी है लगातार हो रही बिजली कटौती से जन मानस में भारी आक्रोश फैलता जा रहा है लोग रात में सो नहीं पा रहे है जिससे लोगों में चिडचिडापन बना रहता है और जिला अस्पताल में रोगियों की संख्या में भारी इजाफा होता जा रहा है जबकि दूसरी तरफ लाखों रूयपे लगाकर लघु उद्योग चलाने वाले व्यापारियों को भारी नुकशान उठाना पड रहा है वहीं छोटे छोटे कारखाने आटा चक्कीयाँ बन्द होने के कगार पर पहुँचती जा रही है जनता के सेवक कहलाने वाले सफेदपोश नेता भी शान्त बैठे हुए तमाशवीन बने है और जनता से सैकडो वादा करने वाले हमदर्दों का पता नही चल रहा है जिसके कारण जनता में भारी आक्रोश फैलता जा रहा है सुबे की सरकार भले ही जनता को चौबीस घन्टे बिजली देने का वादा कर रही हो लेकिन यहाँ के हालात बहुत ही खराब बने हुए है।

लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।