बरेली – जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने आज देर शाम अपने कार्यालय में माननीय मुख्यमंत्री घोषणा से संबंधित निमार्णाधीन कार्यों से संबंधित कार्यदायी संस्थाओ के साथ बैठक में कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने समीक्षा के दौरान निर्माण कार्यों की प्रगति कम होने पर नाराजगी भी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए समयांतर्गत पूर्ण करें।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री संतराम तथा संबंधित कार्यदाई संस्था उपस्थित रहे। जिलाधिकारी को जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री की घोषणाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं से संबंधित जो भी निर्माण कार्य हैं, उनको समय अंतर्गत पूर्ण किया जाए। उन्होंने कार्यदयी संस्थाओं को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। समीक्षा के दौरान विकास कार्रवाई संस्था की निर्माण कार्य प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए समयांतर्गत पूर्ण करें।
– बरेली से तकी रजा