- कमल संदेश बाइक रैली में 60% तक की भागीदारी रही पूर्व विधायक बेहट क्षेत्र महावीर राणा की
- नागल ब्लॉक प्रमुख मास्टर विजेंद्र चौधरी एवं महावीर राणा के बेटे अभय प्रताप सिंह लवी की रही अहम भूमिका
सहारनपुर- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र एवं प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लगातार आम जनमानस के बीच पहुंचकर अलख जगा रही है। पार्टी के अन्य अनुषंगिक संगठनों ने बूथ स्तर तक मजबूती के लिए हर संभव प्रयास किए। बूथ समितियों के अध्यक्ष को हाल ही में सम्मानित किया जा रहा है । इसके अलावा मतदाताओं में जागरूकता अभियान के लिए नए वोटर बनाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एड़ी चोटी का पसीना बहाया है । आज कमल संदेश बाइक रैली गांधी पार्क से लेकर शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई नेहरू मार्केट जोगियान पुल, भारत माता चौक ,उत्सव पैलेस, अंबेडकर चौक, देहरादून चौक होते हुए दीवानी कचहरी एवं कलेक्ट्रेट से साउथ सिटी भाजपा के युवा नेता अभय प्रताप सिंह राणा लवी के नेतृत्व में नव युवकों का रेला साउथ सिटी ले जाया गया। इस रैली का मकसद साफ है कि भाजपा अपने पक्ष में अभी से आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए माहौल तैयार कर रही है। इसमें कोई संदेह नहीं कि पश्चिम की बयार पूर्व तक को प्रभावित करती है। चाहे वह लोकसभा चुनाव हो अथवा विधानसभा चुनाव ऐसे में सहारनपुर को पश्चिमी का सियासी गेटवे कहा जाता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछले 2 महीनों में लगातार सहारनपुर का दौरा कर चुके हैं । निकट भविष्य में भी उनके शीघ्र ही व्यापारियों के सम्मेलन में आने की भी प्रबल संभावना है । पार्टी के दिग्गज सहारनपुर में लगातार बैठकें आयोजित कर ,जनसंपर्क के माध्यम से सहारनपुर को घर-घर मथने का काम कर रहे हैं। सहारनपुर की प्रभारी बनाई गई दलित समाज की राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ,जाट समाज से सह प्रभारी मोहित बेनीवाल लगातार सहारनपुर में आकर कार्यकर्ताओं एवं जनता की नब्ज टटोलते रहते हैं। भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति भी यहीं पर आयोजित की गई ।इतना ही नहीं सहारनपुर के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी सहारनपुर मुजफ्फरनगर और शामली जनपद को लेकर बहुत ही संजीदा है। यह तो पार्टी की अंदर की बात है और इसका समीकरण चुनाव में कुछ माह पहले जांचा परखा जाएगा। फिलहाल वक्त भाजपा अपना माहौल बनाने के लिए तत्पर है। इस कमल संदेश बाइक रैली को ऐतिहासिक रूप देकर महावीर राणा ने जनपद सहारनपुर में अपनी मजबूत पकड़ भाजपा के संगठन को दर्शाती है । आज की यह कमल संदेश बाइक रैली एक नया संदेश जनपद में छोड़ गई।कमल सँदेश रैली की तैयारी में पिछले दो माह से विजेन्द्र चौधरी ,अश्विनी चौधरी मोन्टू ,सदस्य जिला कार्यकारिणी युवा मोर्चा जनपद भर में कडी मेहनत लगातार कर रहे थे। रैली का शुभारंभ राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने किया । इसमें जिले के सभी पदाधिकारी मोर्चा व प्रकोष्टों के पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्रों के संयोजक सांसद व पार्टी के सभी विधायक शामिल रहे इस कमल संदेश बाइक रैली पर अन्य दलों के नेताओं की भी गहरी नजर लगी रही। अब देखना यह है कि सहारनपुर के लोकसभा चुनाव में यह रैली क्या गुल खिलाती है।
– सुनील चौधरी सहारनपुर