जनता ने हमें पांच साल दिये है, न कि एक हजार साल:उमा

झांसी- जनता ने हमें पांच साल दिये है, न कि एक हजार साल। जो हम प्रयोग करते रहें। यह कहना है केन्द्रीय मंत्री/झांसी-ललितपुर सांसद उमा भारती का। जिन्होंने आज झांसी के बुन्देलखंड इन्वेस्टर्स समिट की बैठक के दौरान बोली है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों व व्यापारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

झांसी में पैरामेडिकल के ऑटिटोरियम में बुन्देलखंड इन्वेस्टर्स समिट की बैठक चल रही है। जिसमें मंत्री सतीश महाना और केन्द्रीय मंत्री/झांसी-ललितपुर सासंद उमा भारती ने कहा कि यहां सारे अधिकारी और व्यापारी मौजूद हैं। सभी को तेजी के साथ निर्णय लेना पड़ेगा और जो निर्णय सही हों उसे तत्काल लागू किया जाये उसमें कोई अड़चन नहीं आनी चाहिए। क्योंकि जनता ने हमें 1000 साल नहीं दिये बल्कि केवल 5 साल दिए है। उन पांच सालों में हम प्रयोग नहीं करते रहेंगे। बल्कि योजनाओं के क्रियान्वयन पर ही पूरा फोकस करना चाहिए। हमारी सरकार ने जनता के लिए कई लाभकारी योजनायें चलाई है। फिर चाहे कोई कितना भी आरोप क्यों न लगाता रहे। औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना से कहा कि जो भी निवेशक उद्योग लगाने में रुचि दिखाते है तो वह और उनके अधिकारी पूरा सहयोग कर उनकी मदद करें। उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड के औद्योगिक विकास में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। बुन्देलखंड में सबकुछ मौजूद है जैसे कि उपज, खनिज और मेहनत। उन्होंने बुन्देलखंड में व्यवसाईयों के लिए दोस्ताना महौल बनाने की हिमायत की।

इस मौके पर झांसी जनपद समेत बुन्देलखंड के कई विधायक और मंत्री व अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: उदयनारायण कुशवाहा (झांसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *