जनता के सहयोग से ही हमेशा बना रहा लाॅ इन आर्डर: पॉली

मध्यप्रदेश /दमोह/तेन्दूखेड़ा – एसडीओपी केसी पाली के स्थानांतरण होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह किया गया वक्ताओं ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच की कड़ी को मजबूत कर जनता के प्रति स्नेह बनाने का कार्य एसडीओपी केसी पाली ने किया है।कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष नारायण सिंह मदन नामदेव रमेश तिवारी उमेश उपाध्याय दिलीप दुबे मंयक जैन इसके अलावा तेन्दूखेड़ा तहसीलदार मोनिका बाघमारे जबेरा थाना नीतू खटीक इमलिया थाना प्रभारी सविता रजक नोहटा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भदोरिया और नगर के सभी पत्रकार श्याम सुंदर जैन रोशन दुबे सोनू यादव राजेश राज ओमकार मिश्रा वृदांवन विश्वकर्मा राजू शर्मा सुदीप त्रिपाठी विनोद सरैया सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे एसडीओपी केसी पाली ने कहा कि मैं इस क्षेत्र की जनता को नहीं भूल सकता हूँ यहां किसी प्रकार का आपस में कोई विवाद नहीं है सहज और भोली भाली जनता है जिसका पुलिस को हमेशा सहयोग प्राप्त हुआ है जनता के सहयोग से ही हमेशा लाईन आईर बना रहा।कार्यक्रम का संचालन कपिल गोठिया व आभार तेन्दूखेड़ा थाना प्रभारी जेपी ठाकुर ने माना कार्यक्रम में पांचों थानों के एएसआई के साथ तेन्दूखेड़ा पुलिस बल मौजूद रहा।

– विशाल रजक दमोह,मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।