बिहार /मझौलिया- स्थानिय कन्या मध्य विद्यालय में जदयु का एक दिवसीय बैठक रविवार के दिन संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख दूधनाथ सिंह ने की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव राज्य सभा सांसद आरसीपी सिन्हा का आगामी 1 अगस्त को पश्चिमी चंपारण दौरे में भव्य स्वागत का निर्णय लिया गया मोटरसाइकिल से जदयू के कार्यकर्ता रोड शो करते हुए राज्यसभा सांसद का स्वागत करेंगे वही इस बैठक में पहुंचे पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष चनपटिया विधानसभा से चुनाव लड़ चुके डॉ एन एन शाही ने कार्यकर्ताओं से कहा कि नीतीश सरकार की 15 साल की उपलब्धि जन जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता उनके कार्यकाल के दौरान शराबबंदी बाल विवाह गांव से लेकर सड़क तक सड़क का निर्माण तथा मुख्यमंत्री जल नल योजना से गली गली नाली का निर्माण व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है अपराध पर लगाम हुआ है बिना डर भय से लोग देर शाम तक अपने काम को कर घर सकुशल वापस लौट रहे हैं वहीं 90 के दशक में शाम होते ही परिवार वाले लोगों के बीच घर नहीं आने पर बेचैनी बढ़ जाती थी डॉक्टर शाही ने कहा विकास पुरुष का नाम है नीतीश कुमार उन्होंने कहा 2019 के लोकसभा चुनाव में जदयू पूरे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी तथा 2019 में बनने वाली सरकार में जदयू की अहम भूमिका होगी इस बैठक में रजनीश पांडे एवं अरुण ठाकुर द्वारा दीपक सिंह दीपू को जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने पर उन्हें फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर रजनीश पांडे रामेश्वर पांडे अरुण ठाकुर राजन कुशवाहा अनिल सिंह पप्पू पांडे रब्बू आलम विकास तिवारी विकास दुबे झुलु कुमार परदेसी महतो ए के गुप्ता ललन साह विजय गुप्ता भरत सा पप्पू सा बच्चा बाबू सा अशोक पांडे सहित सैकड़ों के तादाद में जदयू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट