बरेली। जंक्शन बरेली पर शनिवार की सुबह करें साढे सात बजे जंक्शन यार्ड और चनेहटी के बीच एक मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई मगर गाड़ी की रफ्तार कम होने के कारण लोको पायलट ने तुरंत गाड़ी रोकी और अगले हिस्से को पीछे लेकर 5 से 10 मिनट में ही डिब्बे को जोड़कर मालगाड़ी लेकर चला गया। उसके बाद कंट्रोल को मैसेज जारी किया गया डीआरएम ने मामले की जांच के आदेश दिए है। बरेली जंक्शन आरपीएफ मामले को पूरी तरह से दबाने में लगी रही। तब तक मालगाड़ी रोजा पहुंच गई बरेली शाहजहांपुर रोजा में भी लोको पायलट के बयान दर्ज नहीं किए गए। इसी लापरवाही को देखते हुए डीआरएम ने जांच के आदेश दे दिए। रेल सूत्रों के मुताबिक मुरादाबाद से लखनऊ की ओर एक मालगाड़ी जा रही थी जो शनिवार की सुबह 7:40 बजे बरेली जंक्शन से मालगाड़ी गुजरी। माल गाड़ी का ग्यारवां कोच फाटक और चनेहटी के बीच खुल गया। जिससे मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई हालांकि माल गाड़ी की स्पीड उस वक्त 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा थी। गेटमैन ने मामले की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। गार्ड ने तुरंत संपर्क कर लोको पायलट से गाड़ी को रुकवाया। लोको पायलट ने 5 से 10 मिनट में गाड़ी को वापस कर पिछले हिस्से को जोड़ा और गाड़ी लेकर चला गया। कंट्रोल से मैसेज पास हुआ कि मामले में आरपीएफ और ऑपरेटिंग टीम लोको पायलट के बयान दर्ज करे। इतनी देर में का मालगाड़ी फरीदपुर से आगे निकल चुकी थी। उसके बाद दोबारा कंट्रोल से मैसेज पास हुआ कि आरपीएफ शाहजहांपुर और रोजा लोको पायलट के बयान दर्ज करेंगी। इसके साथ ही घटनाक्रम की पूरी जानकारी लेगी। कंट्रोल के आदेश को अधिकारियों ने हवा में उड़ा दिया और मालगाड़ी रोजा को भी पार कर गई। मुरादाबाद डीआरएम तरुण प्रकाश ने इस मामले में संज्ञान लिया। इसके बाद सभी जिम्मेदार एक दूसरे के ऊपर गेंद फेंकने में लगे थे। डीआरएम ने हाई इंक्वायरी के आदेश दिए है। बरेली से शाहजहांपुर और शाहजहांपुर से रोजा तक गाड़ी पहुंच गई। घटना की जानकारी के लिए किसी ने भी लोको पायलट से संपर्क नहीं किया और ना ही उसके लिखित बयान दर्ज किए गए। इस मामले में तीन सदस्यीय टीम जांच करेगी। किस किस स्तर पर लापरवाही हुई है उन सभी बिंदुओं को जांच में खोला जाएगा। जिससे आरोपियों पर कार्रवाई हो सके। जंक्शन बरेली आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके सिसोदिया का कहना है कि कंट्रोल से जो मैसेज पास हुआ। उसमें शाहजहांपुर और बरेली जंक्शन के बीच घटना बताई गई। गाड़ी बरेली से निकल चुकी थी इस मामले में आरपीएफ शाहजहांपुर जांच करेगी। जंक्शन बरेली के स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह का कहना है कि शनिवार की सुबह 7:40 बजे एक मालगाड़ी बरेली जंक्शन से लखनऊ की ओर गुजरी थी। एक मैसेज पास हुआ था जिसमें चनेहटी की ओर ब्लॉक सेक्शन में 5 से 7 मिनट को मालगाड़ी रोकी गई है। यह नहीं बताया गया, मालगाड़ी की कपलिंग खुली है। मामले की जांच कराई जा रही है। शाहजहांपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके मीना का कहना है कि उनके सेक्शन में मालगाड़ी दो हिस्सों में बटी होने की कोई घटना नहीं हुई है। न ही उन्हें किसी प्रकार का कोई मैसेज मिला है।।
बरेली से कपिल यादव