पूर्णिया/ बिहार : बिहार में सरकार जिसकी भी हो , बीजेपी गटबंधन या फिर महा गटबंधन पर अपराध और भ्रष्टाचार रुकने का नाम ही नही लेता । अपराधी बेख़ौफ़ होकर घूमते हैं और बिना किसी डर के अपराध को अंजाम दिया करते है। पुलिस और प्रशासन भी बिहार में हो रही अपराध पर नकेल कसने में असमर्थ दिखती हैं । इसी प्रकार के अपराध की एक घटना खगरिया जिले में हुई है । जहाँ भोजपुरी गायक और अभिनेता छैला बिहारी के घर अपराधियों ने ताबर तोड़ गोली बारी की जिस कारण छैला बिहारी के परिवार समेत पूरा इलाहा दहशत में है। घटना बिहार के खगड़िया जिले के गोगरी थाना इलाके के पोड़ा ओपी की है जहां छैला बिहार के घर पर अपराधियों कई राउंड फायरिंग की है. परिवारवालों ने बताया कि पिछले दिनों पौड़ा पंचायत में मनरेगा घोटाला का खुलासा हुआ है. खुलासा करने का आरोप छैला बिहारी के परिवारवालों पर ही लगा है इसलिए दहशत फैलाने के लिए मारपीट और फायरिंग की घटना को स्थानीय मुखिया और और उनके लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छैला बिहारी के घर को चारों तरफ़ से घेर लिया । पुलिस ने मौके से कई खोखा और मोबाइल फोन भी बरामद किया है । छैला बिहारी के भतीजे ने बताया कि यह घटना पौडा पंचायत के मुखिया पति के द्वारा किया गया है ।
शिव शंकर सिंह , पूर्णिया /बिहार