चन्दौली- मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चतुर्भुजपुर से जहा देशी शराब के लाईसेंसी ठेके पर एसडीएम सदर के नेतृत्व में आबकारी बिभाग द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान देशी शराब में मिलावट करते हुए सेल्समैन को दो पेटी मिलावटी शराब के साथ रंगेहाथ पकड़ा बताते है कि जनपद में लगातार मिलावटी शराब की सूचना समाचार के पत्रों द्वारा तथा आबकारी अधिकारिओ को दिये जाने के बावजूद किसी प्रकार की कार्यवाही ना होने के कारण शराब माफियो असली बोतल में नकली दारू बेच कर लाखो रुपये अवैध कमाई कर रहे थे लगातार सूचना पर सक्रिय हुई आबकारी बिभाग व पुलिस टीम एसडीएम सदर के नेतृत्व में चतुर्भुजपुर स्थित लाइसेंस सराब ठेके पर छापेमारी कर सेल्समैन द्वारा शराब में पानी मिलते रंगेहाथ पकड़ लिया सेल्समैन तथा पकड़े गए मिलावटी शराब के साथ कोतवाली लाकर सेल्समैन के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया इस बाबत आबकारी निरीक्षक ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाए जाने के बावजूद ये लोग मिलावट करने से बाज नही आ रहे है जनपद में विगत वितीय वर्ष में करीब पांच लाख रुपये की दण्डत्मक वसूली की गई है पकड़े गये शराब ठेकों पे एफआइआर दर्ज कराया गया है तथा दुकान की निलंबन के कार्यवाही के लिये जिलाअधिकारी तथा जिला आबकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है।
रंधा सिंह चन्दौली