बिहार- कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित इमली गाछी और चौधरी मोहल्ला में पुलिस ने अलग अलग छापेमारी कर 3600 लीटर केरोसिन तेल और 192 पैकेट टेट्रा पैक बंगाल निर्मित विदेशी शराब को बरामद किया है। साथ ही तीन लोगों को केरोसिन तेल का कालाबाजारी करने और शराब का अवैध कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है आज सदर अनुमंडल पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने नगर थाने में संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बताया कि सभी आरोपी बंगाल से केरोसिन तेल और शराब लाकर कटिहार में अवैध कारोबार करते थे उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम आज सुबह करीब आठ बजे इमलीगाछी के पास से बंगाल से आरही पिकअप वैन को पकड़ा गया जिसमें 2200 लीटर अवैध केरोसिन तेल और 192 पैकेट विदेशी शराब का टेट्रा पैक बरामद किया गया बाद में गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चौधरी मोहल्ला में एक गोदाम में छापेमारी कर अवैध 1400 लीटर अवैध केरोसिन तेल को बरामद किया गया है।
-शिव शंकर सिंह,पूर्णिया/ बिहार