चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के डीडीयू नगर से जहा त्योहारों को देखते हुए दीनदयाल उपाध्याय नगर के खोया मंडी में में फूड एंड ड्रग विभाग की छापेमारी शुरू हो गई है। छापेमारी से खोया मंडी में ज्यादातर दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भाग खड़े हुए। वही कुछ दुकानों से विभाग के अधिकारियों ने सैंपल भी ले लिया है। बता दें कि फूड एंड ड्रग्स विभाग द्वारा होली दीपावली जैसे पर्व के करीब आते ही खोवा मंडी व खानपान के वस्तुओ की दुकानों पर छापेमारी की जाती है। ताकि त्योहारों में मिलावटखोर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न कर सके।वही छापे मारी के दौरान खोया मंडी के ब्यापारियों ने ज्यादातर दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके हुए फ़रार, कुछ दुकानों से विभाग के अधिकारियों ने लिया सैंपल।
रंधा सिंह चन्दौली