फरीदपुर, बरेली। जिले के फरीदपुर तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में बीएसए के निर्देशन में मतदाता जागरूक सप्ताह का आयोजन किया गया। राज्य पुरस्कृत शिक्षक व प्रधानाध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि मतदाता जगरूकता सप्ताह मे अनेक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लिया। ऑनलाइन स्पीच प्रतियोगिता में कक्षा पांच की सिमरन ने बाजी मारी। बही ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा तीन की अंजू यादव प्रथम रही। ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा चार की तनु विजयी रही। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा पांच की मीनाक्षी व निबंध लेखन प्रतियोगिता में अमन अव्वल रहे। कार्यक्रम में में लता, परमजीत, प्रज्ञन्य, शौर्य, वैष्णवी, सृजन, विमलेश, व अंशु ने भी सारानीय कार्य किया। निर्णायक मंडल मे लोचन सिंह, राहुल सिंह, विम्लेश्वरी देवी व हेमेंद्र सिंह रहे। बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी मतदाता जागरुकता का कार्य किया गया। मतदाता साक्षरता क्लब का गठन किया गया व मतदाता जगरूकता हेतु मतदाता चौपाल का भी आयोजन किया गया।।
बरेली से कपिल यादव