छात्रों को डायबिटीज से बचने के बताये उपाय

बिहार: पटना आस्था फाउंडेशन के सचिव पुरूषोत्तम सिंह का कहना है कि डायबिटीज जिसे हम साइलेंट किलर कहते हैं। आपके अपने जीवन की थोड़ी सी लापरवाही इस बीमारी को निमंत्रण दे सकते हैं। जरा सा भी आप अपने दिनचर्या में परिवर्तन लेते हैं । खाने- पीने से लेकर रहन-सहन में परिवर्तन आपको डायबिटीज के चपेट में ला सकते हैं। आज पूरे विश्व में यह बीमारी करीब 40 करोड़ लोग ग्रसित है और आने वाले समय में यह आंकड़ा तीनगुना हो सकता है। जरूरत है हमें इसके प्रति जागरूक रहने की। डायबिटीज आज महामारी का रूप ले चुकी है। हमलोग अगर शारिरिक श्रम लगातार करें, खाने पीने पर नियंत्रण रखें एवं तनाव में ना रहें तो बहुत हद तक इस बीमारी से बचा जा सकता है। लेकिन अगर किसी के परिवार में पहले से कोई डायबिटीज है तो उन्हें और सजग रहने की जरूरत है। उक्त बातें शहर के मशहूर फिजिसियन डॉ0 दिवाकर तेजस्वी ने बाँकीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में आस्था फॉउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे ‘वॉक फॉर लाइफ’ डायबिटीज जागरूकता अभियान के दौरान कही। उन्होंने ने आस्था फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे वॉक फॉर लाईफ अभियान को काफी सराहा। और कहा कि इस अभियान के लोगों को मॉर्निंग वॉक के लिए प्रेरित किया है जिससे कि लोगों में डायबिटीज के प्रति जागरूकता बढ़ी है। संस्थान के सचिव पुरूषोत्तम सिंह ने कहा कि आस्था फाउंडेशन लगातार वाक फोर लाइफ अभियान चलकर बच्चों एवं युवाओं को डायबिटीज के प्रति जागरूक कर रही है। आस्था फाउंडेशन का एक ही मकसद है कि लोगों को जानकारी हो कि डायबिटीज भी कोई बीमारी है। कार्यक्रम में बाँकीपुर स्कूल के प्रिंसिपल वी.कुमारी के अलावा रेणु सिन्हा ,पूनम कुमारी, ममता कुमारी, प्रियंका ने भी हिस्सा लिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के निदेशक निक्की सिंह ने किया।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *