बरेली। मंगलवार को सैलून एसोसिएशन ट्रस्ट उत्तर प्रदेश की बरेली जिला कमेटी ने एक दिवसीय हेयर एंड ब्यूटी मास्टर क्लास ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। चौपुला स्थित रोटरी भवन मे इस कार्यक्रम मे शहर व देहात के सैलून से जुड़े एक्सपर्ट व अन्य लोगों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मास्टर ट्रेनर हेयर गुरु लाल चंद राज श्रीवास ने ब्यूटी एवं हेयर तकनीकी की नई-नई जानकारी से लोगों को अवगत कर और उन्हें ट्रेंड किया। राज श्रीवास ने कहा कि वर्तमान समय में जो आधुनिकता की दौड़ मची हुई है। इस दौड़ में हमारी नौजवान पीढ़ी अपने खूबसूरती और पर्सनालिटी पर पैसे खर्च करने में हिचक नही रही है। वे अपने आप को सुंदर दिखने के लिए नई-नई तकनीकी और आधुनिक हेयर एंड ब्यूटी कलाकारों से अपना काम करा रहे है। आगे कहा की हेयर स्टाइल से ही आपकी पहचान होती हैं, बालों की केयर जरूर करें। नई नई जानकारी से अपने आप को अपडेट करते रहे। राजेद्र गुप्ता प्रदेश महामत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने कहा कि व्यापार मंडल सैन और सलमानी समाज दोनों के साथ खड़ा है। कहीं भी कभी भी आपको किसी भी तरह की दिक्कत आ रही हो तो व्यापार मंडल आपकी लड़ाई लड़ने को तैयार है और आपको हर संभव सहायता दिलाने के लिए तत्पर है। राजकिशोर कश्यप महानगर अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा भाजपा ने कहा कि सैलून व्यवसाय को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने जो पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना चला रखी है। उससे सविता और सलमानी समाज का बहुत बड़ा भला हो रहा है। अध्यक्षता करते हुए अशफाक सलमानी ने कहा कि हम एक ऐसे समाज से आते है। जिसमें रोजगार की कभी दिक्कत ही नही हुई है। आज भी हमारे समाज मे ईमानदारी और जिम्मेदारी कायम है। सैलून एसोसिएशन ट्रस्ट उत्तर प्रदेश महासचिव तेज बहादुर नंदवंशी, विक्की श्रीवास्तव, विनोद कुमार नंदवंशी और अन्य रहे।।
बरेली से कपिल यादव