गाजीपुर – छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज सुबह नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में जहां 6 जवान शहीद हो गए, वहीं गाजीपुर निवासी एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को उपचार के लिए अपोलो हास्पिटल बचेली में भर्ती कराया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बचेली से चोलनार मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें लगे श्रमिकों व कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सीएएफ और डीएफ का संयुक्त पुलिस बल वाहन में सवार होकर बचेली से कार्यस्थल की ओर रवाना हुआ था तभी जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया। विस्फोट से वाहन के परखच्चे उड़ गये। इस विस्फोट से जहां 6 जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी वहीं एक बुरी तरह घायल जवान अर्जुन राजभर पुत्र बलिराम राजभर निवासी बरईपारा थाना शादियाबाद जिला गाजीपुर(उ.प्र.)को बचेली अस्पताल में भर्ती कराया गया। वाहन में कुल सात जवान मौजुद थे। नक्सलियों ने इस हमले में जवानों की दो. एके 47, दो एसएलआर, दो इंसास और दो हैंड ग्रेनेड भी लूट लियेे।
– गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट