चंदौली – खबर यूपी के चन्दौली जनपद से जहां आज छठ महापर्व पर व्रती महिलाओं व श्रद्धालुओं को सरोवर तक पहुचाने के लिए जिला प्रशासन के अलावा रेलवे क्रॉसिंग पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान भी तैनात दिखे ।जिन्होंने व्यस्तम रेलवे लाइन पर रस्सी से बैरिकेडिंग कर बड़े ही सावधानी पूर्वक श्रद्धालुओ को रेलवे लाइन पार कराते नजर आ रहे।
बतादे की डाला छठ को देखते हुवे। आरपीएफ के जवानों के अलावा जीआरपी के जवान भी मौजूद रहे। जिनकी कमान असिस्टेंट कमांडेंट संजय कुमार सिंह ने संभाली थी।बता देगी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में डेढ़ दर्जन रेलवे कालोनियां है जो रेलवे लाइन के दोनों तरफ है ।लेकिन पूजा स्थल रेलवे लाइन के दूसरी तरफ होने के कारण तालाब तक पहुंचने के लिए रेलवे लाइन से होकर गुजरना पड़ता है।जहां दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है। इसे लेकर रेलवे यार्ड में आरपीएफ व जीआरपी मुस्तैद रही। वही ट्रैफिक व भीड़ को देखते हुवे सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय चन्दौली ने भी अपनी सतर्कतापूर्वक अपनी अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल व यातायात प्रभारी तथा महिला थाना प्रभारी महिला पुलिस समेत यातायात पुलिस बल के साथ छठ पूजा आये लोगो वापस सुरक्षित आने जाने पुख्ता इंतजाम किया गया था वही भारी वाहनों को आने जाने पर रोक लगा दी गयी थी जिससे रोड पे जाम ना लगे और आने जाने वालों को परेशानियो का सामना करना ना पड़े।
रंधा सिंह चन्दौली