बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। चौकी से चंद कदम दूर ही कस्बे के मुख्य मार्केट लोधीनगर चौराहा के पास दो दुकानों मे जीने की खिड़की तोड़कर घुसे चोर नगदी व लाखों का सामान पार कर ले गए। पुलिस रात में कस्बे में गश्त करती रही और चोर आसानी से वारदात को अंजाम देकर चले गए। गुरुवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरों मे चोरों की फुटेज कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक बीती रात चोरो ने दो दुकानो को अपना निशाना बना लिया। सबसे पहले पवन भारद्वाज की किराना की दुकान लोधीनगर चौराहा के पास है। गुरुवार की सुबह पांच बजे कुछ लोगों ने दुकान में धुंआ निकलते देखा तो पवन भारद्वाज को सूचना दी। सूचना पर पहुचे पवन ने जब अपनी दुकान खोली तो उन्हें दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा दिखा और गल्ला भी खुला हुआ था तब उन्हें चोरी होने की जानकारी हुई। ऊपर गोदाम मे जाकर देखा तो पता चला कि चोर खिड़की तोड़कर दुकान मे घुस गये। गल्ले में रखे 15 हजार की नगदी चुरा ले गये। पवन की दुकान मे घुसे माल टटोलने के लिए माचिस की तीली से उजाला किया। इस बीच दुकान मे आग लगने से चोर मौका पाकर फरार हो गए। उसके बाद पड़ोसी अमित गोयल की दुकान की छत पर चढ़ गए और खिड़की तोड़कर जीने के रास्ते अंदर घुस गए। गोदाम का शटर उठाकर गोदाम के अंदर रखे कैपिस्टन सिगरेट का बोरा व रजनीगंधा और गोल्ड फ्लैग सिगरेट की पेटी सहित लाखों का माल चुरा ले गये। यह घटना सीसीटीवी कैमरो मे कैद हो गई। जिसकी तहरीर दोनों ने थाने मे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की जांच कर सीसीटीवी फुटेज सहारे चोर की तलाश में जुट गई है। बही कस्बे के प्रिया इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट के मालिक चंद्रभान सिंह ने बताया कि 25 जनवरी की रात चोरों ने उनकी दुकान के सीसीटीवी कैमरे के तार क्षतिग्रस्त कर दिए। थाने मे तहरीर देकर अवगत कराया था लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नही लिया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि लगातार चोरी की घटनाओं से दुकानदारों मे डर का माहौल है अगर पुलिस क्षेत्र मे अपनी गश्त बढ़ा दे तो शायद चोरी पर लगाम लग जाए लेकिन कड़ाके की ठंड मे फतेहगंज पश्चिमी पुलिस रात को सोती है जिस कारण चोरों के हौसले बुलंद है। घटना को लेकर व्यापारियों मे काफी रोष है। थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया की दो दुकानों में चोरी हुई थी जिसमे चोर को पकड़ लिया है और माल भी बरामद कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव