चोरों से सांठगांठ मे नप गए दरोगा राहुल कुमार, एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य बहेड़ी थाने में तैनात दरोगा राहुल कुमार को गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया है। उन पर कई गंभीर आरोप लग हैं, जिसमें होली जुलूस में हुए विवाद को उन्होंने गंभीर नहीं लिया और चोर से सांठगांठ कर उसे छोड़ दिया। अब उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। होली के दिन बहेड़ी के ग्राम राजूनगला में हिंदू समुदाय द्वारा निकाले जा रहे होली जुलूस को मुस्लिम पक्ष ने रोकने की कोशिश की। जिससे सांप्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई। दरोगा राहुल कुमार को इस विवाद की पहले से जानकारी थी लेकिन उन्होंने न तो उच्च अधिकारियों को सूचित किया और न ही कोई निरोधात्मक कार्रवाई की। 17 मार्च को रात में दिनेश पुत्र राममूर्तिलाल और दीपक पुत्र नत्थुलाल को चोरी की कोशिश में पकड़ा गया। पुलिस अफसरों ने उस पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे लेकिन प्रभारी निरीक्षक की अनुपस्थिति मे दरोगा राहुल कुमार ने दोनों से साठगांठ कर ली। दिनेश पहले से चोरी के 08 मामलों में आरोपी था, उसे एक पुराने गैर-जमानती वारंट में दाखिल कर दिया गया। दीपक पर सिर्फ शांति भंग में चालान कर छोड़ दिया गया। बिना अनुमति लिए पीआरवी ड्यूटी छोड़कर शाहजहांपुर चले गए, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हुई। इन सभी गंभीर आरोपों को ध्यान में रखते हुए एसएसपी दरोगा राहुल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *