वाराणसी/पिंडरा – एक वर्ष से अधिक समय से चोरी की बाइक से क्षेत्र में घूम रहे युवक को फूलपुर पुलिस ने बीती रात संदिग्धों की चेकिंग के दौरान धर दबोचा। पुलिस ने बाइक को जब्त कर युवक को जेल भेज दिया।
कठिराव चौकी इंचार्ज प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर वांछितों की गिरफ्तारी के लिए मय फोर्स गुरुवार की रात्रि में निकला था। तभी बरही नेवादा तिराहे के समीप ताड़ी के तरफ से एक बाइक आते दिखी। पुलिस को देखते ही वह मुड़ा कर भागने लगा।जिसपर पुलिस बल ने उसे धर दबोचा पूछताछ के दौरान बताया कि एक वर्ष पूर्व गांव के ही सोहराब अली से चोरी की बाइक खरीदा था। उसके बाद उसी बाइक से चल रहा था। पुलिस जहाँ मुख्य आरोपित के तलाश में जुट गई है वही एमाद अली निवासी हरिनाथपुर थाना फूलपुर को धारा 414,419,420 व 4/411 के तहत जेल भेज दिया।
पूछताछ के दौरान बताया कि वह चोरी की बाइक में फर्जी नम्बर लगाकर चल रहा था।जिससे पुलिस से बच सके। पुलिस को उसके पास से कोई वैध कागजात नही मिला। गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रशिक्षु एसआई हरिओम प्रताप सिंह, सिपाही रंगलाल सिंह,शिवेंद्र पाठक,सुरेंद्र वर्मा समेत रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल