वाराणसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी प्रभाकर चौधरी के निर्देश में पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी चेतगंज के नेतृत्व में जनपद में हो रही लूट,चेन स्नैचिंग,चोरी की घटनाओं को रोकथाम के लिए चलाये जा रहे आज प्रभारी निरीक्षक सिगरा आशुतोष कुमार ओझा अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने एक शातिर चेन स्नेचर को आकाशवाणी तिराहा महमूरगंज मार्ग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई, जिसके कब्जे से लूट,चोरी के दो टप्स सोने का, दो लर सोने का, दो बिछिया चांदी का व एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद हुआ। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया कि हम लोग चेन स्नैचिग व पर्स छीनने का अपराध इसी मोटरसाइकिल से करते है। आज हम दोनों सिगरा क्षेत्र मे घटना करने के इरादे से जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। 4 नवम्बर को रात को मै एवं मेरा साथी संजय हरिजन पुत्र विजय कुमार निवासी डीएलडब्लू थाना मण्डुवाडीह रविन्द्रपुरी से भेलुपुर की ओर आटो से एक महिला बैठकर जा रही थी मेरा साथी संजय हरिजन गाड़ी चला रहा था मै पीछे बैठा था हम दोनों मोटरसाइकिल से आटो के पीछे लगे हुये थे कि ब्रेकर पड़ने पर जैसे ही आटो की गति धीमी हुई कि हमने उस महिला का पर्स झपट्टा मारकर छीनकर भाग गये उस महिला के पर्स मे दो टप्स सोने के दो लर सोने की, दो चांदी बिछिया, एक मोबाइल व कुछ दवायें आदि सामान था।
अभियुक्त गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा आशुतोष कुमार ओझा, उ0नि0 मिर्जा रिजवान बेग चौकी प्रभारी रोडवेज, उ0नि0 रामनरेश यादव चौकी प्रभारी नगर निगम, उ0नि0 अमित कुमार यादव चौकी प्रभारी सोनिया, उ0नि0 अनुज तिवारी चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ, उ0नि0 अरूण प्रताप सिंह शामिल है।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय