आजमगढ़ – सोमवार को मुबारकपुर थाना पुलिस को उस समय कामयाबी मिली जब वाहन चेकिंग के दौरान दो वाहन चोर युवक पुलिस के हाथ लग गए। पुलिस ने इनके पास से 2 बाइक भी बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक मंजय सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक ने निर्देश पर वह उपनिरीक्षक कौशल कुमार पाठक के साथ थाना क्षेत्र में वाहन चोरों की तलाश में सक्रीय थे कि जरिये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ वाहन चोर गिरोह जिनके पास चोरी की मोटरसाइकिल है। कस्बा मुबारकपुर से होकर मोटरसाइकिल लेकर आजमगढ बेचने हेतु लेकर जाने वाले है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक कौशल कुमार पाठक मंय हमराह फोर्स के साथ समौधी तिराहे के पास से वाहन चेकिग करने लगे। इस दौरान दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियो को रोकने का प्रयास किया गया किन्तु दोनो व्यक्ति मोटरसाइकिल पीछे मोडकर भागने का प्रयास किये। इस पुलिस टीम ने दोनो व्यक्तियो का दौड़ा कर पकड लिया । नाम पता पूछा गया तो एक अपना ने नाम अजय कुमार पुत्र नन्दलाल निवासी बलुआ थाना मुबारकपुर आजमगढ तथा दूसरे ने अपना नाम सारिक अली उर्फ मोनू पुत्र मुबारक अली निवासी कटरा थाना मुबारकपुर आजमगढ बताया। अजय कुमार के पास से 1 चोरी की स्पलेन्डर प्लस यू पी 54 इ 0414 तथा सारिक उर्फ मोनू के पास से 1अपाचे बिना नम्बर प्लेट की बाइक जिसका इन्जन 0E6FE2031941 तथा चेचिस न0- MD634KE68E2F48 है बरामद की गयी। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़