चेस स्पोर्टस एसोसिएशन ने आयोजित की कार्यशाला

आजमगढ़ – शुक्रवार को करतालपुर बाईपास स्थित जी.डी.ग्लोबल स्कूल में उ.प्र. चेस स्पोर्टस एसोसिएशन लखनऊ के तत्तावधान में चेस स्पोर्टस एसोसिएशन आजमगढ़ द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका प्रारम्भ विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल एवं निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने मुख्य अतिथि सी.ओ. (सिटी) अजय यादव के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। 25 अगस्त को होने वाली शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को कार्यशाला के प्रशिक्षक लखनऊ जिला चेस एसोसिएशन के सचिव और उ.प्र. के प्रथम फिडे आॅर्बिटर श्री अनिल रायजादा ने 25 अगस्त को होने वाली शतरंज प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को खेल से संबधित सभी नियमों और तकनीकियों से अवगत कराया। शतरंज की इस कार्यशाला में उन्होनें बताया कि यह खेल वृह्द रुप से विभिन्न जिलों में आयोजित किया जा रहा है, उन्होनें बताया कि इस जिला स्तरीय शतरंज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन शतरंज स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वावधान में कल दिनांक 25 अगस्त को प्रातः 8ः30 बजे से जी.डी.ग्लोबल स्कूल के परिसर में आयोजित होगी, जिसके मुख्य अतिथि आजमगढ़ जिलाधिकारी महोदय रहेगें। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यशाला के इस अवसर पर विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती मधु पाठक, हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सपना सिंह, विद्यालय के क्रीडा प्रमुख आर.बी.यादव, खेल प्रशिक्षक पवन पाण्डेय, सुरभि श्रीवास्तव, शतरंज एसोसिएशन के सचिव उमेश कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार सिंह, प्रदीप यादव, संतोष तिवारी, मनोज शर्मा, रणविजय सिंह आदि लोगों के योगदान के साथ कार्यशाला सम्पन्न हुई।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *