चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह हत्याकांड का खुलासा:50 हजार का इनामिया शूटर बुलेट गिरफ्तार

सोनभद्र/रेणुकूट- रेणुकूट नगर पंचायत के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह निवासी हनुमान कटरा रेनकुट में अज्ञात बदमाशो द्वारा 30 सितम्बर की रात्रि में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जिसके संदर्भित थाना पिपरी पर मु0अ0 पंजीकृत किया गया। इस सनसनीखेज घटना की सूचना पर पुलिस के उच्चाधीकारीगण मौके पर पहुचे थाना प्रभारी पिपरी द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुये अज्ञात अभियुक्तो को शिनाख्त हेतु प्रयास किया गया। परन्तु स्थानीय लोग पहचान न कर सके। इस नृर्मम हत्या में सम्मिलित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा निर्देश दिये गये। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओ पी सिंह व क्षेत्राधिकारी पिपरी ज्ञान प्रकाश राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध शाखा के स्वाट टीम व सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक पिपरी अनपरा की संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम द्वारा मुखबीर की सचूना पर म्योरपुर स्थित चोरदई नाला पुलिया मुर्धवा खाडपाथर के पास से घटना को कारित करने वाले शूटर पुलिस के टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किये परन्तु पुलिस टीम द्वारा हल्के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। तथा एक अन्य अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा। पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया की ये शूटर हत्या का सुपारी का पैसा लेने अभियुक्त जमुना सिंह के रेनकुट स्थित घर जा रहे थे। अभियुक्त व्रिकेश कुमार उर्फ विकास सिंह उफ्र बुलेट पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम सखरा थाना राजपुर जनपद रोहतास बिहार है ।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम बृजेश सिंह,प्रभारी निरीक्षक अभय नरायण तिवारी थाना पिपरी,प्रभारी निरीक्षक शैलश कुमार राय,हे.का. अरविन्द सिंह , हे.का. वीरेन्द्र कुशवाहा हे.का. जगदीश मौर्या हे. का. जितेंद्र पाण्डेय, का. हरिकेश यादव का. जितेंद्र यादव शामिल थे।

रिपोर्ट – राजेन्द्र कुमार शाह सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।