मीरगंज, बरेली। नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी मे तैनात संविदा सफाईकर्मी पर चेयरमैन व सभासदों ने दबंगई का आरोप लगाया है। पीड़ित सभासद ने मामले की शिकायत एसडीएम तृप्ति गुप्ता से कर न्याय की गुहार लगाई है। सभासद प्रदीप गुप्ता ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र मे कहा है कि नगर पंचायत मे तैनात संविदा सफाईकर्मी अंकित ने गुरुवार को वार्ड के काम को लेकर ईओ से बात कर रहे थे तभी कार्यालय मे सफाईकर्मी अंकित अपने साथियों के साथ आकर उसके साथ अभद्रता करने लगा और उसको जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत के बाद रात को नौ बजे फिर अंकित ने फोन कर गंदी गंदी गालियां देने लगा फिर रात को अंकित की शिकायत करने के लिए थाने दोबारा गया। शुक्रवार को उसने चेयरमैन इमराना और सभासदों के साथ मामले की शिकायत एसडीएम से की है। उनकी मांग है कि सफ़ाईकर्मी अंकित की सेवाएं समाप्त की जाए। सभासद अबोध कुमार सिंह ने बताया कि अंकित संविदा पर तैनात सफाईकर्मी है वो कस्बे के चेयरमैन के साथ भी अभद्र व्यवहार करता है। एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया कि ईओ फतेहगंज पश्चिमी को जांच के आदेश दिए है। जांच मे आरोप सही पाए जाते है तो आरोपी की संविदा समाप्त की जायेगी।।
बरेली से कपिल यादव