बरेली। नगर पालिका परिषद फरीदपुर के चेयरमैन पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने वाली महिला अपने बयान से मुकर गई है। जिससे उनकी गिरफ्तारी नही होगी। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र के रम्पुरा रतन गांव निवासी नरेंद्र कुमार फरीदपुर नगर पालिका के चेयरमैन शराफत जरी वाले के निर्माणाधीन मकान के लिंटर की शटरिंग खोलने गए थे। जहां उनकी मौत हो गई थी। उनकी पत्नी रीना ने आरोप लगाया था कि नरेंद्र कुमार गांव के ही गुड्डू और मोरपाल सहित अन्य लोगों के साथ काम करने चेयरमैन के मकान में गए थे। जहां पर चेयरमैन ने गालीगलौज की। पति ने विरोध किया तो चेयरमैन ने स्टूल से धक्का दे दिया। सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। थाना प्रभारी रामसेवक ने बताया कि जांच में वहां मौजूद लोगों और वादी पक्ष के बयान दर्ज किए गए। जिसमें महिला अपने बयानों में मुकर गई। जिससे उन्हें अभी गिरफ्तार नही किया गया है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव