कानपुर- रतनलालनगर स्थित पानी की टंकी परिसर में बने चैंबर में ढाई वर्षीय बच्ची गिर गई। चैंबर में पानी भरा होने से डूबने से उसकी मौत हो गई। रतनलालनगर में पेयजल सप्लाई की टंकी है, जिसके परिसर में बने स्टाफ क्वार्टर में लाइनमैन रामकुमार रहते हैं। उनका परिवार फैजाबाद के बीकापुर में रहता है। करीब एक माह पहले बेटा अवधेश, पत्नी मीता देवी और तीन बच्चों रितिका, आदर्श व मुस्कान को लेकर पिता के पास आए। शुक्रवार सुबह रामकुमार फील्ड पर गए थे। इस पर अवधेश की ढाई वर्षीय बच्ची मुस्कान दादा को आवाज देते हुए घर से बाहर निकली। परिजनों ने सोचा कि बच्ची घर के बाहर खेलेगी, कहां जाएगी। परिजनों ने बच्ची को आवाज दिया तो कोई उत्तर नहीं मिला। परिजनों ने घर से बाहर निकलकर उसे खोजना शुरू किया। काफी देर बाद बच्ची परिसर में बने एक पानी भरे चैंबर में गिरी दिखाई दी। इसपर बच्ची को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। वहीं, पुलिस घटना की जानकारी से इनकार किया है।
-आकाश रावत,कानपुर