वाराणसी- सामाजिक संस्था “सुबह ए बनारस क्लब” के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल के नेतृत्व में मैदागिन स्थित भारतेंदु पार्क में संस्था से जुड़े सदस्यो एवं आम लोगों ने घरेलू गैस के मूल्य में भारी वृद्धी होने पर हाथों में तख्ती बैनर एवं सिलेंडर लेकर घरेलू गैस के मूल्य में बड़े हुए दर को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उपरोक्त अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि पहले से ही खाने पीने की चीजों में महंगाई का दंश झेल रही जनता पर जिस प्रकार से दिल्ली की चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस में भारी इजाफा किया गया है। इससे आम जनता में आक्रोश की भावना उत्पन्न हो रही है। ज्ञात हो कि घरेलू गैस के मूल्य में 144 रूपया की वृद्धि कर दी गई है। श्री जायसवाल ने कहा कि पहले तो सरकार ने लोगो से घरेलू गैस में सब्सिडी छोड़ने का आग्रह किया। केंद्र सरकार के आग्रह पर कितने लोगों ने स्वतः सब्सिडी लेना छोड़ दिया। और कितने लोगों का जबरन छुड़ा दिया गया। मगर अब वही अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। जब दिन प्रतिदिन घरेलू गैस के मूल्य में पेट्रोलियम मंत्रालय मनमानी तौर से वृद्धि करती जा रही है। अन्त मे सभी लोगों ने केंद्र सरकार से घरेलू गैस में बढ़े हुए दर को जनहित में देखते हुए वापस लेने की मांग की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से। मुकेश जायसवाल, राजू यादव, नंदकुमार टोपी वाले, चंद शेखर चौधरी, अनिल केसरी, अशोक गुप्ता, राजेश केसरी, गोपाल जी यादव, रमाकांत जायसवाल, पंकज पाठक, डॉ मनोज यादव, सुनील अहमद खान, रामजी रस्तोगी, सहित कई लोग शामिल थे।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय वाराणसी