बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी -चार सौ केवीए ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषड आग फायर बिग्रेड की टीम ने पहुंच बुझाई आग।
शुक्रवार शाम को जानकी देवी इण्टर कॉलेज के बराबर में एक बंदर 11 हज़ार हाईटेंशन लाइन में बंदर आकर फंस गया जिसके चलते तारों में जोरदार धमाका होकर आग लग गई तारों में उलझा बंदर भी जलकर खाक हो गया।बिजली के तारो बन्दर उलझने से ट्रांसफॉर्मर ने आग पकड़ ली और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा ट्रांसफार्मर आग की लपटों से धूं धूं जलने लगा पास में ही बिधुत सब स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और बिधुत लाइन को बंद किया। मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग को बुझाया तबतक ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया।आग को देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई।
– बरेली से सौरभ पाठक
चार सौ केवीए ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषड आग
