बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर से लापता चार साल की बच्ची शनिवार रात कालीबाड़ी मे मंदिर के पास भटकती मिल गई। बच्ची ने बताया कि उसे एक महिला हाथ पकड़कर ले गई थी और फिर रात मे खुद ही उसे छोड़ गई। सुभाषनगर मे ललिता देवी मंदिर के पास रहने वाले मुकेश पटेल सीएनजी स्टेशन पर काम करते है। 17 अप्रैल की शाम मुकेश की चार वर्षीय बेटी माही मंदिर पर खेलने के दौरान ही लापता हो गई। तब से परिवार वाले और पुलिस बच्ची को खोज रहे थे। शनिवार रात बच्ची कालीबाड़ी में मंदिर के पास भटकती मिल गई। सूचना पर पहुंचे परिजन और पुलिस अपने साथ ले गए। बच्ची के परिजन ने बताया कि वह काफी घबराई हुई थी। उसने बताया कि घटना वाले दिन मंदिर के पास से ही एक महिला उसे हाथ पकड़कर ले गई थी। महिला ने उसका काफी ख्याल भी रखा और फिर रात में उसे यहां छोड़ गई। परिजन ने पुलिस से उस महिला के बारे में जानकारी कर कार्रवाई करने की मांग की है। वही बच्ची के वापस मिलने की खुशी में परिजन ने मोहल्ले में जमकर आतिशबाजी की।।
बरेली से कपिल यादव