बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के विद्युत सब स्टेशन में लगा पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर बुधवार को खराब हुआ था। बिजली विभाग के पास ये ट्रांसफार्मर स्टॉक में भी नही रहता है। ऐसे मे परेशानी होना तय था। ट्रांसफार्मर खराब होने से एक दर्जन के करीब मोहल्लों की बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई। लोगों ने यहां-वहां फोन घुमाए लेकिन कही भी ये पता नही चला सका कि आखिर बिजली कब आएगी। इसी बीच विद्युत निगम के अधिकारियों से गोरखपुर से 5 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर मंगाने के लिए गोरखपुर के अधिकारियों को सूचना दी। शनिवार को दोपहर बाद गोरखपुर से 5 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर पहुंचा तो उसे लगाने का काम शुरू कर दिया। जिसे बदलने मे चार दिन लग गया। इस ट्रांसफार्मर से जुड़े 11 केवी फीडरों को दूसरे 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर से जोड़कर विद्युत सप्लाई दी गई थी। शनिवार को पूरे दिन कर्मचारी ट्रांसफार्मर को बदलने में लगे रहे। शाम को जब ट्रांसफार्मर बदला गया तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। शनिवार को अधिकारियों की मौजूदगी मे इसकी टेस्टिंग कराई गई लेकिन बारिश के कारण चार्जिंग नही हो सकी। एसडीओ अखिलेश यादव ने बताया कि पांच एमवीए ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है। बारिश के चलते चार्जिंग नही हो सकी। रविवार को क्षेत्र मे सुचारू रूप से ट्रांसफार्मर से सप्लाई चालू कर दी जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव