बिहार: (हाजीपुर)वैशाली जिले के सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड अंतर्गत चकजमाल पंचायत के उप मुखिया पर अविश्वास प्रस्तासव लगाये गए। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं विधि सम्वत कार्रवाई हेतू पंचायत कार्यालय पर मुखिया सरोज कुमारी की अध्यक्षता में विशेस सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 12 वार्ड में से 5 वार्ड सदस्य ही सामिल हुए , इस प्रकार कोरम के अभाव में अविष्वास प्रस्ताव को खारिज करते हुए उप मुखिया को अपने पद पर बने रहने की घोषणा पर्यवेक्षक द्वारा किया गया।इस मौके पर मुखिया समेत सैंकड़ो लोग थे उपस्थित ।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार