घर में संचालित असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया भण्डाफोड़

आजमगढ़- आज़मगढ़ जिले के बरदह थाना के जमुआवां में मुखबिर की सूचना पर पुलिस की छापेमारी में घर में संचालित असलहा फैक्ट्री का भण्डाफोड़ हुआ। पुलिस ने मौके से 25 हज़ार के इनामी असलहा तस्कर ओम प्रकाश मौर्य को गिरफ्तार किया वहीं 6 निर्मित देशी तमंचे, 2 अर्द्ध निर्मित तमंचे, कारतूस संग असलहा बनाने के अन्य उपकरणों को बरामद किया। एसपी प्रो0 त्रिवेणी सिंह ने खुलासा कर बताया कि यह अकेले ही बनाता था और खुद ही ग्राहक तलाश लेता था। दो दिन में एक तमंचा तैयार कर उसे 2 से 3 हज़ार में बेच देता था। अप्रैल में पुलिस की छापेमारी में बच निकला था और कुछ वर्ष पूर्व महराजगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार हो चुका था। पुलिस अब उसके ग्राहकों को पकड़ने में जुटी है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ प्रो0 त्रिवेणी सिंह द्वारा चलाये जा रहे अवैध शस्त्र की बरामदगी व ईनामिया अपराधियों के गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर श्री कमलेश बहादुर व क्षेत्राधिकारी लालगंज के पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष श्री राजेश उपाध्याय मय हमराह व उ0नि0 श्री बसन्त लाल के साथ ठेकमा बाजार में चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त ओम प्रकाश मौर्या पुत्र रामदरश मौर्या ग्रा0 जमुआवा थाना.बरदह जनपद.आजमगढ़ जो 25 हजार रूपये का ईनामियां घोषित है। अपने निवास स्थान ग्राम जमुआवा थाना.बरदह आजमगढ़ अपने घर पर मौजूद है।इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष श्री राजेश उपाध्याय व उ0नि0 श्री बसन्त लाल मय हमराह के अभियुक्त के घर पहुँचे तो अभियुक्त उपरोक्त घर पर ही मौजूद मिला तथा उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मेरे पास इस समय 06 देशी तमंचा 315 बोर 02 अर्द्ध निर्मित तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतुस 315 बोर व शस्त्र बनाने का उपकरण एक भट्टी एक हथौड़ी एक निहायी इत्यादि है और मेरे द्वारा जनपद आजमगढ़ कई स्थानों पर अवैध असलहों का सप्लाई किया जाता है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर आर्म्स एक्ट थाना.बरदह आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।