गाजीपुर-बिरनो थाना क्षेत्र के ग्राम करसाही में एक घर में आग लग गई जिसमे घर वालो के शारीर पर पहने हुए कपड़ो को छोड़ सब कुछ जल कर ख़ाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार करसाही गाँव में अचानक ही पुवाल से बने एक घर में आग लग गई, जो देखते ही देखते इतनी तेज़ी से फैली कि चंद मिनटों में ही घर के साथ साथ घर में रख्खे सभी सामान को जलाकर ख़ाक में मिला दी। बताया जाता है कि घर सोनमती देवी पत्नी स्व. राजाराम राजभर का मायका है, जो अपने पति की मृत्यु के बाद से ही अपने बच्चो के साथ यहाँ रह रही थी। आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। गाँव वालो ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की लेकिन आग बुझते- बुझते घर में रख्खा हुआ सभी सामान जल कर खाक हो चूका था। घर वालो के शारीर पर पहने हुए कपड़ो को छोड़ आग ने सब कुछ अपने आगोश में ले लिया। घटना की सुचना गाँव वालो ने डायल १०० को भी दी, लेकिन खबर लिखे जाने तक डायल १०० गाँव नहीं पहुची।
-प्रदीप दुबे ,गाजीपुर